Orchid International School is renowned for providing comprehensive educational resources to CBSE students, particularly through its dedication to facilitating exam preparations. One pivotal aspect of this commitment lies in offering NCERT solutions, which have consistently proven invaluable for students navigating the curriculum. These solutions, designed to complement the Hindi literature textbook, serve as a reliable guide for Class 8 students studying the Vasant Chapter 22 - Chitthiyon Ki Anoothi Duniya. By harnessing these meticulously crafted solutions, students gain a deeper understanding of the subject matter and enhance their proficiency in tackling the associated questions. Orchid International School encourages students to leverage the power of NCERT solutions as an integral tool in their academic arsenal, fostering a structured and effective approach to mastering Hindi literature.
The NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 22 - Chitthiyon Ki Anoothi Duniya are tailored to help the students master the concepts that are key to success in their classrooms. The solutions given in the PDF are developed by experts and correlate with the CBSE syllabus of 2023-2024. These solutions provide thorough explanations with a step-by-step approach to solving problems. Students can easily get a hold of the subject and learn the basics with a deeper understanding. Additionally, they can practice better, be confident, and perform well in their examinations with the support of this PDF.
Download PDF
Students can access the NCERT Solutions for Class 8 Hindi Chapter 22 - Chitthiyon Ki Anoothi Duniya. Curated by experts according to the CBSE syllabus for 2023–2024, these step-by-step solutions make Hindi much easier to understand and learn for the students. These solutions can be used in practice by students to attain skills in solving problems, reinforce important learning objectives, and be well-prepared for tests.
पत्र जैसा संतोष फोन या एस एम एस का संदेश क्यों नहीं दे सकता?
पत्र जैसा संतोष फोन या एसएमएस का संदेश नहीं दे सकता क्योंकि हर साधन की अपनी एक खासीयत होती है। केवल कामकाजी बातों को संक्षिप्त रूप से व्यक्त करने की बात हो तो फोन और एसएमएस को भी देखा जा सकता है। मगर पत्रों द्वारा हम अपने मन में आ रहे सभी भावों को निश्चिंत व विस्तारपूर्वक ज़ाहिर कर सकते है। पत्रों को हम अपने सगे-सम्बंधियों की धरोहर के रूप में संभाल कर रख सकते है। परन्तु फ़ोन या एस.एम.एस को हम सहेज कर नहीं रख सकते। पत्रों से आत्मीयता झलकती है। पत्रों को हम अनुसंधान का विषय भी बना सकते हैं और ये बहुत-सी पुस्तकों का आधार है। यह राजनीति, साहित्य तथा कला क्षेत्र में प्रगतिशील आंदोलन के लिए एक बड़ी वजह के रूप में भी देखा जा सकता है जबकि इस दृष्टि से फोन या एसएमएस द्वारा दिए गए संदेश अक्षम हैं।
पत्र को खत, कागद, उत्तरम, जावू, लेख, कडिद, पाती, चिट्ठी इत्यादि कहा जाता है।इन शब्दों से संबंधित भाषाओं के नाम बताइए।
1. खत - उर्दू
2. कागद - कन्नड़
3. उत्तरम् - तेलूगु
4. जाबू - तेलूगु
5. लेख - तेलूगु
6. कडिद - तमिल
7. पाती - हिन्दी
8. चिट्ठी - हिन्दी
9. पत्र - संस्कृत
पत्र लेखन की कला के विकास के लिए क्या-क्या प्रयास हुए? लिखिए।
पत्र लेखन की कला को विकसित करने के लिए दुनिया के सभी देशों में कई प्रयास किए जा रहे हैं उनमें से एक तरीका है सभी देशों द्वारा पाठ्यक्रमों में पत्र लेखन का विषय शामिल किया जाना। इतना ही नहीं इसके अलावा विश्व डाक संघ की ओर से सन् 1972 में एक कार्यक्रम शुरू किया गया जिसमें पत्र लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाती है और इसके अंतर्गत 16 साल से कम उम्र के बच्चे शामिल होते हैं।
पत्र धरोहर हो सकते हैं लेकिन एस एम एस क्यों नहीं? तर्क सहित अपना विचार लिखिए।
पत्र व्यक्ति की स्वयं की लिखावट में होते हैं, जो कि उनसे जुड़े प्रियजनो को पढ़ते समय अधिक भाव - विभोर कर देते है। पत्र लिखते समय व्यक्ति को काफी समय भी लगता है। हम जितने चाहे उतने पत्रों को धरोहर के रूप में समेट कर रख सकते हैं जबकि एसएमएस को मोबाइल में संभालकर रखने की क्षमता अधिक समय तक नहीं होती है। एसएमएस को अधिक समय तक याद नहीं रखा जाता। पत्र देश, काल, समाज को जानने का साधन रहा है। विश्व के अधिकतर संग्रहालयों में जाने - माने प्रसिद्ध व्यक्तियों के पत्रों का निराला संग्रह भी है।
क्या चिट्ठियों की जगह कभी फैक्स, ई-मेल, टेलीफोन तथा मोबाइल ले सकते हैं?
चिट्ठी, फोन, ई-मेल ,टेलीफोन ये सभी संप्रेषण के माध्यम है। वैसे-चिठ्ठी /पत्रों का चलन न कभी कम हुआ था, न कभी कम होगा। चिट्ठियों का स्थान कोई नहीं ले सकता है। पत्र लेखन एक साहित्यिक कला है परन्तु फेक्स, ई-मेल, टेलीफोन तथा मोबाइल जैसे तकनीकी माध्यम केवल काम काज के क्षेत्र में महत्वपूर्ण है। हालांकि आज ये ज़रूरत के समय काम में तो अवश्य आते है लेकिन फिर भी ये पत्र का स्थान नहीं ले सकते हैं क्योंकि उसके मध्यम से व्यक्ति अपने भावो, विचारों को पूर्ण रूप से दिखा पाता है जिससे पाठक और लेखक दोनों जुड़ पाते हैं।
किसी के लिए बिना टिकट सादे लिफ़ाफ़े पर सही पता लिखकर पत्र बेरंग भेजने पर कौन-सी कठिनाई आ सकती है? पता कीजिए।
बिना टिकट सादे लिफ़ाफ़े पर सही पता लिखकर पत्र बेरंग भेजने पर पत्र को पाने वाले व्यक्ति को कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है जैसे कि टिकट की धनराशि जुर्माने के रूप में देना। अगर वह ऐसा करता है तभी उसे पत्र दिया जाएगा वरना पत्र वापिस चला जाएगा।
पिन कोड भी संख्याओं में लिखा गया एक पता है, कैसे?
किसी खास क्षेत्र को संबोधित करने का काम पिन कोड ही करता है। इसका हर एक नम्बर अपने आप में बहुत महत्व रखता है यह कोड दर्शाता है कि पत्र किस राज्य के किस क्षेत्र का है। इसके साथ व्यक्ति का नाम और नंबर आदि भी लिखना पड़ता है। पिन कोड का पूरा रूप है पोस्टल इंडेक्स नंबर यह ६ अंको का होता है। हर एक का खास स्थानीय अर्थ होता है, जैसे-१ अंक राज्य २ और ३ अंक उपक्षेत्र अन्य अंक क्रमशः डाकघर आदि के होते है इसलिए हम कह सकते है कि पिन कोड भी अपने आप में एक तरह से संख्याओं में लिखा गया एक पता ही है|
ऐसा क्यों होता था कि महात्मा गांधी को दुनिया भर से पत्र महात्मा गांधी-इंडिया' पता लिखकर आते थे?
महात्मा गांधी अपने आप में एक ऐसे प्रसिद्ध व्यक्ति का नाम है जिन्हें सत्य वचन और अहिंसा के लिए जाना जाता है। और इसी कारण यह भी कहना बिल्कुल गलत नहीं होगा कि उन्हें पूरे देश में अनेकों चाहने वाले हैं और इसी लोकप्रियता के कारण उन्हें दुनिया भर से पत्र महात्मा गांधी इंडिया पता लिखकर आते थे। वे भारत गौरव थे। गाँधीजी देश के किस भाग में रह रहे हैं यह देशवासियों को पता रहता था। अतः उनको पत्र अवश्य मिल जाता था।
किसी प्रयोजन विशेषसे संबंधित शब्दों के साथ पत्र शब्द जोड़ने से कुछ नए शब्द बनते हैं, जैसे
- प्रशस्तिपत्र, समाचार पत्र आपभी पत्र के योग से बनने वाले दस शब्द लिखिए।
पत्र के योग से बनने वाले दस यह शब्द है:
1. प्रार्थनापत्र
2. नियुक्तिपत्र
3. त्यागपत्र
4. मासिकपत्र
5. पाक्षिकपत्र
6. बधाईपत्र
7. दैनिकपत्र
8. निमंत्रणपत्र
9. साहित्यिकपत्र
10. सरकारीपत्र
'व्यापारिक' शब्द व्यापार के साथ 'इक' प्रत्यय के योग से बना है। 'इक' प्रत्यय के योग से बनने वाले शब्दों को अपनी पाठ्य पुस्तक से खोजकर लिखिए।
'इक' प्रत्यय के योग से बनने वाले शब्द निम्नलिखित है:
1. व्यवसायिक
2. साहित्यिक
3. व्यवसायिक
4. माध्यमिक
5. प्राकृतिक
6. आर्थिक
7. प्रारंभिक
8. पौराणिक
9. ऐतिहासिक
10. सांस्कृतिक
दो स्वरों के मेल से होने वाले परिवर्तन को स्वरसंधि कहते हैं, जैसे- रवीन्द्र=रवि+इन्द्र। इस संधि में इ + ई हुई है। इसे दीर्घ संधि कहते हैं। दीर्घस्वरसंधि के और उदाहरण खोजकर = लिखिए। मुख्यरूप से स्वर संधियाँ चार प्रकार की मानी गई हैं - दीर्घ, गुण, वृद्धि और यण। हस्वयादीर्घ अ, इ, उ के बाद हस्वयादीर्घ अ, इ, उ, आ आए तो ये आपस में मिलकर क्रमशः दीर्घ आ, ई, ऊ हो जाते हैं, इसी कारण इस संधि को दीर्घ संधि कहते हैं, जैसे संग्रह आलय संग्रहालय, महाआत्मा महात्मा। इस प्रकार के कम-से-कम दस उदाहरण खोजकर लिखिए और अपनी शिक्षिका / शिक्षक को दिखाइए।
1. गुरूपदेश = गुरु + उपदेश (उ + उ)
2. संग्रहालय = संग्रह + आलय (अ + आ)
3. हिमालय = हिम + आलय (अ + आ)
4. भोजनालय = भोजन +आलय (अ + आ)
5. स्वेच्छा = सु + इच्छा (उ + इ)
6. अनुमति = अनु + मति (उ + अ)
7. रवीन्द्र = रवि + चंद्र (इ + इ)
8. विद्यालय = विद्या + आलय (आ + आ)
9. सूर्य + उदय = सूर्योदय (अ + उ)
10. सदा + एव = सदैव (आ + ए)
The NCERT solution for Class 8 Chapter 22: Chitthiyon Ki Anoothi Duniya is important as it provides a structured approach to learning, ensuring that students develop a strong understanding of foundational concepts early in their academic journey. By mastering these basics, students can build confidence and readiness for tackling more difficult concepts in their further education.
Yes, the NCERT solution for Class 8 Chapter 22: Chitthiyon Ki Anoothi Duniya is quite useful for students in preparing for their exams. The solutions are simple, clear, and concise allowing students to understand them better. They can solve the practice questions and exercises that allow them to get exam-ready in no time.
You can get all the NCERT solutions for Class 8 Hindi Chapter 22 from the official website of the Orchids International School. These solutions are tailored by subject matter experts and are very easy to understand.
Yes, students must practice all the questions provided in the NCERT solution for Class 8 Hindi Chapter 22: Chitthiyon Ki Anoothi Duniya as it will help them gain a comprehensive understanding of the concept, identify their weak areas, and strengthen their preparation.
Students can utilize the NCERT solution for Class 8 Hindi Chapter 22 effectively by practicing the solutions regularly. Solve the exercises and practice questions given in the solution.